This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 17 August 2015

पंजाबः 4 बच्चों समेत जिंदा दफन हो गया यूपी का परिवार

पटियाला में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों समेत यूपी के दंपति रेत में जिंदा दफन हो गए। हादसा पंजाब के पटियाला के मेडिकल कालेज में शुक्रवार की देर रात हुआ।

दरअसल बिल्डिंग के निर्माण के लिए रात में आया रेत से भरा टिपर वहां रह रहे मजदूरों की झोपड़ियों पर पलटने से हुआ। इससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है और दो मजदूर घायल हो गए। मरने वालों में पति-पत्नी व उनके चार बच्चे शामिल हैं। मृतक परिवार यूपी के जिला बदायूं का रहने वाला था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने टिपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे मेडिकल कालेज में लड़कियों के हास्टल के निर्माण के संबंध में रेत से भरा टिपर आया था। ड्राइवर जब टिपर बैक कर रहा था। इसी दौरान टिपर अचानक से पास ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की झोपड़ियों पर पलट गया।इस हादसे में मजदूर राजू (32), उसकी पत्नी मानसी (30), इनका लड़का आशु (10), निहाल (5)� शीतल (3) व खुशी (1) की मौत हो गई है। इस हादसे में राजू के साथ वाली झोपड़ी में सो रहे दो अन्य मजदूर भी जख्मी हुए हैं, जिनका राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे में मरने वाला राजू यूपी के बदायूं जिले के थाना दामनी कोड़ियां इलाके का रहने वाला था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टिपर ड्राइवर भुपिंदर सिंह निवासी गांव बासां जिला करनाल (हरियाणा) हाल निवासी गुरुनानक नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिए। टिपर चालक की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

एसडीएम गुरपाल सिंह चहल ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए केस बनाकर सरकार को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि टिपर मिट्टी व रेत लेकर रात के समय ही क्यों आते हैं, इसकी भी जांच की जाएगी। अगर कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

सलमान खान को भी शादी में बुलाएंगी कैटरीना कैफ!

कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की शादी को लेकर लगातार खबरें आती रहती है। अब इस पर कैटरीना ने भी अपनी बात कही है। कैटरीना की बात से लगता है कि वो बॉलीवुड के अपने पुराने दोस्तों को भी शादी में बुलाना चाहती हैं। जिससे ये सवाल उठता है कि क्या वो सलमान को भी न्यौता देंगी।

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अपनी शादी पर बात करते हुए कैटरीना ने कहा कि वो छुपाकर शादी नहीं करेंगी। उन्होने तो यहां तक कहा कि वो चाहती हैं कि उनकी शादी में दुनिया का हर शख्स आए।

कैटरीना के ये कहने के बाद कि वो दुनिया के हर शख्स को देखना चाहती हैं, सवाल ये है कि क्या वो सलमान को भी अपनी शादी में बुलाना चाहती है। या फिर जिस दुनिया की बात वो कर रही हैं उसमें बॉलीवुड के कुछ लोग नहीं आते हैं।कैटरीना अपनी शादी में सारी दुनिया को बुलाना चाहती हैं। लेकिन वो शादी कब कर रही हैं, इसको लेकर वो खुद ही नहीं जानती। वो शादी कब कर रही हैं। इस सवाल पर कैटरीना का कहना है, कि अभी मैं और रणबीर दोनों करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिए शादी की बात पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है।

रणबीर और कैट की शादी को लेकर लगातार खबरे सुनने को मिल रही हैं। कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वो रोका की रस्म नहीं करेंगे बल्कि साधे शादी करेंगे। इस बयान के बाद माना जा रहा था, कि जल्दी ही दोनों शादी कर लेंगे।

लेकिन इसके बाद दोनों ने ही कहा कि वो अभी करियर पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहते हैं। इसलिए दोनों की शादी पर कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। हालांकि दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफी संजीदा हैं, यहां तक कि हाल ही में कैट ने रणबीर के करियर के लिए पूजा भी कराई थी।फिल्मों पर कमाई के बढ़ते दबाव को कैटरीना भी महसूस करती हैं। उनका कहना है कि हर फिल्म के साथ आपका इम्तिहान होता है। कैट के अनुसार हर फिल्म एक नई चुनौती होती है। कैटरीना इस समय बॉलीवुड की सबसे कामयाब हीरोइनों में हैं। उनकी फिल्मों ने जबर्दस्त कमाई की है।

कैटरीना की पिछली तीन फिल्में शाहरुख के साथ जब तक है जान (2012), आमिर के साथ धूम-3 (2013) और पिछले साल ऋतिक के साथ बैंग-बैंग रही हैं। तीनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस समय कैटरीना सैफ के साथ आने वाली फिल्म 'फैंटम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फैंटम 27 नवंबर को रिलीज हो रही है।

डॉन ने मांगे पांच करोड़, गायक अरिजीत सिंह ने कहा शो कर दूंगा

एक से एक गीत गाने वाले गायक अरिजीत सिंह अब गैंगस्टर रवि पुजारी की हिट-लिस्ट में हैं। खबर है कि पुजारी ने अरिजीत को फोन कर पांच करोड़ रुपयों की मांग की है। कहा जा रहा है कि अरिजीत ने इस मामले की पुलिस शिकायत करने से इनकार कर दिया, लेकिन ओशीवारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के खबरी मुताबिक 'अरिजीत से पुजारी ने भारी रकम मांगी लेकिन गायक से अपनी असमर्थता जताते हुए रकम देने से इनकार कर दिया। गायक ने पुजारी से कहा है कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं और ना ही वह इतने पैसों का इंतजाम भविष्य में भी कर सकते हैं।'
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक अरिजीत के जवाब पर डॉन ने कहा है कि उसे भी उनकी आवाज पसंद है। पुजारी ने अरिजीत से यह भी कहा कि वो उसके म्यूजिकल कार्यक्रमों में मुफ्त में गाना गाएं।

डॉन से फोन पर हुई इस बातचीत के बारे में अरिजीत ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी अरिजीत ने बताया 'मैं सितंबर में अमेरिका के दौरे पर जा रहा हूं। वहां मुझे कई शो करने हैं। मेरे सभी कार्यक्रमों का इंतजाम नट्टू भाई कर रहे हैं। उन्होंने ही 2014 में भी मेरे अमेरिका में हुए कार्यक्रमों का बंदोबस्त किया था। नट्टू भाई को आखिरी समय में कई अतिरिक्त कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन मिलता है।'
अरिजीत ने आगे बताया 'हमने तय किया कि हम किसी एक प्रमोटर के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि ऐसे में प्रमोटर कम बजट के लिए सौदेबाजी करता रहता है। इन्हीं में से एक प्रमोटर के कुछ खास लोगों से ताल्लुक थे और उसने रवि पुजारी को संपर्क किया। पुजारी ने मेरे मैनेजर पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की। जब मैं स्टूडियो के अंदर होता हूं तब कोई भी फोन नहीं उठाता। उसी बीच पुजारी ने मैनेजर को फोन कर बार-बार दबाव बनाया। मैनेजर इस से घबरा गए और उन्होंने मुझे पूरी घटना की जानकारी फोन पर दी। इसके बाद ही हमने पुलिस को इस बारे में बताया।'
गायक ने स्पष्ट किया 'मुझसे अंडरवल्डर् डॉन ने सीधे तौर पर बात नहीं की है। मैं रवि पुजारी को नहीं जानता हूं। उन्होंने ने मुझ तक दो शो मुफ्त करने की बात पहुंचाई है, और मेरे मैनेजर पर इस तरह का दबाव डाला है। मुझसे कोई रकम की मांग नहीं की गई है और वैसे भी मैं इतना नहीं कमा पाता हूं।'
वैसे अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही होने की खबर नहीं है।

Sunday, 16 August 2015

सोनू निगम ने दिया काली मां के बारे में विवादित बयान

मुंबई (16 अगस्‍त): बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने राधे मां का बचाव करते हुए काली मां के बारे में विवादित टिप्‍पणी की है। उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि काली मां को तो राधे मां से भी कम कपड़ों में दिखाया जाता है। दिलचस्प बात है कि देश एक महिला पर उसके कपड़ों के कारण केस दर्ज करना चाहता है।"
इतना ही नहीं सोनू ने साधुओं पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, "साधू सड़कों पर नंगे घूम सकते हैं। अजीब-ओ-गरीब तरीके से डांस कर सकते हैं, लेकिन उन्हें रेप के चार्ज लगने के बाद ही जेल में डाला जाता है। क्या यह जेंडर इक्वलिटी है?"
सोनू ने इसके साथ यह सलाह भी दी है कि यदि केस दर्ज करना ही है तो उनपर करो, जो इन्हें भगवान बना देते हैं। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम सही नहीं हैं।
आपको बता दें कि खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज हो चुका है। राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी यूएई पहुंचे

दुबई (16 अगस्‍त):अपनी दो दिन का यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी यूएई पहुंच चुके हैं। यूएई की राजधानी आबू धाबी पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। 34 साल बाद भारत का कोई पीएम यूएई गया है।
मोदी करीब साढे चार बजे आबू धाबी पहुंचे। आबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद ने मोदी का स्वादत किया। मोदी के स्वागत में सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ, उसके बाद मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मोदी इसके बाद आबू धाबी में स्थित दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में से एक मस्जिद में भी जाएंगे। इसके बाद ICAD रिजीडेन्सियल सिटी में भारतीय नागरिकों से मुलाकात करेंगे और रात को राजकुमार हमेद बिन जायद की दावत में शामिल होंगे पीएम मोदी।

केजरीवाल को जन्मदिन पर पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया By एजेंसी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तत्काल जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा तथा राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने की इच्छा जताई.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की और उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. मेरी प्रार्थनाएं उनके दीर्घायु जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए .’’ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद कहा.केजरीवाल ने कहा ‘‘आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया सर . मैं अभिभूत हूं . मैं दिल्ली की स्थिति पर चर्चा करने के लिए जल्द ही आपसे मिलना चाहता हूं.’’संवाद का यह आदान प्रदान राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता के संघर्ष एवं अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में गतिरोध के बीच हुआ.

एक ऐसी लव स्टोरी, जिसे पढ़कर भीग जाएंगी आंखें

र के अहसास ने बदल दी थी जिंदगी

शादी से ठीक पहले वो बुन रही थी हसीन ख्वाब, लेकिन एक झटके में सब कुछ बिखर गया। द गार्जियन की खबर के मुताबिक एक महिला ने पत्र ‌लिखकर इस बात का खुलासा किया है।

शाम का वक्त था। सूरज ढल रहा था। समंदर अंगड़ाई ले रहा था। किनारे लगे खजूर और पाम के पेड़ों से हवाएं सरसराती हुई बातें कर रही थी। फिजाएं मानों गुलाबी रंग से सराबोर थी। मैं 22 बसंत पार कर दिल में हजारों उमंगें लिए जवां हो चुकी थी। वो लम्हा भी आ गया जब उस लंबे हैंडसम दोस्त ने मुझे बांहों में भरकर अपने इश्क का इजहार किया।

मेरी उससे पहली बार मुलाकात बेसबॉल के खेल के दौरान हुई थी। मैं टोरंटो में रहती थी और वो मेरे घर से करीब दो घंटे की दूरी पर रहता था। लेकिन इश्क की खुमारी में ये दूरी भी पास लगने लगी।

हम दोनों एक-दूसरे पर फिदा हो चले थे, एक-दूसरे के लिए मर-मिटने को तैयार थे। हम हर हफ्ते मिलने लगे। आखिर डेटिंग की अगली मंजिल भी करीब आ गई। हम लोगों ने तय किया कि प्यार को शादी तक पहुंचाएंगे।

उससे प्यार करती थी फिर भी नर्वस हो रही थी

वो दिन भी आ गया जब सफेद गाउन में सजी-धजी मैं एक पलक अपने को शीशे में निहार रही थी और सोच रही थी कि कैसे पूरी जिंदगी एकदम बदल गई। कल तक में एक बच्ची थी आज शादी करने जा रही थी।

अभी करीब घंटे भर का वक्त था तभी मेरी छोटी बहन कमरे में दाखिल हुई और उसने आकर मुझसे पूछा, ''दीदी क्या बात है, क्या तुम नर्वस फील कर रही हो?'' मैं क्या कहती?

मेरी शादी जिस लड़के से हो रही थी उससे मैं प्यार करती थी। लेकिन पता नहीं कैसे, उस समय मैं वाकई में थोड़ा नर्वस फील कर रही थी। शायद पुराने लम्हों को सोचकर ऐसा लगा होगा।

सारे इतजामात हो चुके थे। मेरे मॉम-डैड, प्यारी बहन और सारे रिश्तेदार आ चुके थे। हम दोनों ने खुद हवाई बीच पर उस रिसॉर्ट में अपनी शादी के इंतजाम किए थे। घर में, दोस्तों मैं, रिश्तेदारों में कोई ऐसा नहीं था जिसने हम दोनों की जोड़ी की तारीफ में कसीदे न पढ़े हों। मैं उस वक्त अपनी आने वाली जिंदगी के लिए मन ही मन हसीन ख्वाब बुन रही थी। मेरी खुशी का ठिकाना न था। सब लोग बहुत खुश थे। लेकिन तभी वो मेरे कमरे में आया, मेरी तरफ बढ़ा और मुझसे कहा कि मैं तुमसे अकेले में बात करना चाहता हूं।

मुझे लगा शायद शादी के पहले कुछ सरप्राइज दे रहे होंगे जनाब, लेकिन ये क्या, मेरा दिल ने जैसे अचानक धड़कना बंद कर दिया जब उसने शादी के ठीक घंटे भर पर शादी से इन्कार कर दिया। मैं क्या बोलती? चुप रही। और वो वहां से चला गया।

मेरे घरवाले उसके पीछे दौड़े लेकिन शायद मेरे इश्क का यही अंजाम तय था। मेरी हालत खराब थी। मुझसे खाना नहीं खाया गया। उस रात नींद गोलियां भी मुझे सुला नहीं सकीं।

कुछ हफ्तों बाद हम दोनों फिर से मिले लेकिन अब हमारे बीच एक तलखी सी आ गई थी। मैंने जब उससे शादी से इन्कार की वजह पूछी तो उसने बताया कि शादी के बाद मुझे बच्चे नहीं चाहिए थे और तुम्हें बच्चे चाहिए।

कौन जानता था कि हमारे प्यार का इतना बड़ा महल इतनी हलकी बुनियाद पर खड़ा है कि एक जरा सा जज्बाती झटका सह न सका और ढेर हो गया।अब छह साल गुजर गए हैं। और मैंने फिर से डेटिंग शुरू कर दी है। बीते वक्त में जो हुआ, अब उतना नहीं दुखाता है। मैंने अपने इस अनुभव को अपने नए प्रेमी से शेयर किया।

मुझे अब बस इतना ही लगता है कि ये एक कहानी थी, जिस पर मैं अब मैं हंस भी सकती हूं। कहते हैं समय हर गम को भुला देता है। शायद यही सच है।