Wednesday, 24 June 2015

समाज पर कटाक्ष करने को तैयार कॉमेडी फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो'

पत्रकारिता के पेशे से फिल्म निर्माण में आने वाले विनोद कापड़ी की फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो'दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद रिलीज को तैयार है। यह फिल्‍म आगामी 26 जून यानी की इसी शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी। इस फिल्‍म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्‍म सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है। अब देखना यह है कि फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो'इतने दिनों तक विवादों में रहने के बाद दर्शकों पर अपनी कितनी छाप छोड़ पाती है।
दशकों को हंसाएगी
फिल्म निर्माण में पहली बार उतरे विनोद कापड़ी की फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' को लेकर काफी दिनों से विवाद हो रहा था। इस फिल्‍म को लेकर उत्‍तर प्रदेश के कई गांवों की खाप पंचायतो ने इसका काफी विरोध किया था। इस फिल्म को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसमें कलाकार अन्नू कपूर, ओमपुरी, राहुल बग्गा, रविकिशन और संजय मिश्रा ने अपने अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया है। जिससे साफ है कि फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो दशकों को हंसने को मजबूर कर देगी। 

51 भैंस देने का इनाम
इस फिल्‍म को लेकर उत्‍तर प्रदेश में काफी विरोध हुआ है। इस फिल्‍म की कहानी को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें कई सारे बातें ऐसी हैं जो कि खाप का मजाक उड़ा रही है। ऐसे में खाप पंचायते अपना इसे अपना अपमान समझकर आक्रोशित हुईं। मामला इतना आगे बढ़ गया था कि उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव में तो फिल्म के निर्देशक का सिर कलम करने वाले को 51 भैंस देने का इनाम तक रख दिया गया था। इसके अलावा देश की कई बड़ी खापो ने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड तक से इसे रोकने की मांग कर डाली।भैंस से शादी का हुक्‍म
निर्देशक विनोद कापड़ी की आने वाली फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' सच्‍ची घटनाओं पर आधारित फिल्‍म है।'मिस टनकपुर हाजिर हो' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसपर गांव की एक भैंस के साथ रेप का आरोप लगा है। ऐसे में खाप उसे मिस टनकपुर नाम की भैंस से शादी कराने का हुक्‍म देती है।इस बारे में विनोद कापड़ी का कहना है कि यह फिल्‍म उन्‍होंने एक खबर को ध्‍यान में रखकर बनाई है। ऐसे में इसे बनाने से पहले वकीलों से व जिन लोगों से यह मामला जुड़ा था उनसे इस संबंध में बात की। उनका मानना है कि रचानात्‍मकता और हास्‍य से भरी यह फिल्‍म समाज पर गहरा प्रहार करेगी।

चारों खाने चित हो गए
फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' का विरोध होने पर विनोद कापड़ी ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई। इस दौरान यह फिल्‍म जजों को काफी पसंद आई थी। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज ने इस फिल्‍म की तारीफ की थी। इन सेलेब्‍स में बॉलीवुड के मशहूर फिल्‍मकार राजकुमार हीरानी का नाम भी शामिल है। राजकुमार हीरानी स्‍क्रीनिंग में फिल्‍म को देखकर इतने शॉक्‍ड हुए थे उन्‍होंने यहां तक कह डाला कि वह यह फिल्‍म देखकर चारों खाने चित हो गए।यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह किसी नए फिल्‍मकार की बनाई फिल्‍म है।

0 comments:

Post a Comment