नई दिल्ली(29 जुलाई): बॉलिवुड में अपने दमदार अभिनय से जगह बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात का खुलासा किया की साल के आखिर तक वो महानायक अमिताभ बच्चन के अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे। फिल्म का नाम 'केरला' बताया जा रहा है।
फिल्म 'कहानी' फेम डायरेक्टर सुजॉय घोष स्क्रिप्ट के अंतिम चरण पर हैं। सुजॉय 2012 से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। पहले ये फिल्म तीन हीरो वाली बताई जा रही थी। मगर, अब इस फिल्म में एक्टर नवाज और अमिताभ ही मुख्य किरदार में होगे। जैसा की फिल्म का नाम 'केरला' बताया जा रहा है तो फिल्म की शूटिंग भी वहां ही होगी।
फिल्म को एक ही शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। फिल्म को लेकर उत्साहित नवाज ने बताया, 'स्क्रिप्ट पर काम खत्म होने पर हम वर्कशॉप शुरू करेंगे।' महानायक के साथ काम करने को लेकर नवाज हैरत में हैं।
नवाज ने बताया, 'मैंने शुरू में ही सी-ग्रेड फिल्में देखी थीं जो कम बजट की होती थी और आकर्षण के लिए उनमें पोर्नडाल दिया जाता था। संवाद भी अलग से होते थे। हमारे पास मनोरंजन का कोई और साधन नहीं था तो मैं इन्हीं फिल्मों को काफी चाव से देखने लगा।'
नवाज ने आगे बताया, 'मेरे गांव में बड़े बजट की फिल्में नहीं लगती थीं। अपने ग्रेजुएशन के बाद में मैं दिल्ली के मशहूर नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चला गया। उस दौरान मेरा रुख वर्ल्ड सिनेमा की तरफ हो गया। ज्यादातर लोग हिंदी फिल्में देख कर इंडस्ट्री में आते हैं। लेकिन मैं नहीं देख पाया। इस बीच मैंने बच्चन साहब और अन्य बड़े कलाकारों की क्लासिक फिल्में मिस कीं, जिन्हें बाद में देखा और अब भी वक्त मिलने पर देखता हूं।'
0 comments:
Post a Comment