Saturday, 25 July 2015

3.5 लाख के पैकेज पर दस छात्रों का चयन

मुरादनगर। नेशनल हाईवे पर दुहाई स्थित आर.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को डायमेंशन इंडिया कम्पनी ने कैंपस डाईव का आयोजन किया गया। जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये के पैकेज पर दस छात्रों का चयन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन राकेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को कॉलेज परिसर में आयोजित कैंपस डाईव में सिविल क्षेत्र में प्रसिद्ध कम्पनी डायमेंशन इण्डिया कम्पनी के एच.आर. मैनेजर दीप्ति भल्ला द्वारा पहले कॉलेज के 45 छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई और फिर साक्षात्कार के माध्यम से आयुष अग्रवाल, अमन सिंह, कुमार शानु, अमन सिंह कठपालिया, अभिषेक कुमार, सहजात सिंह, अभिजीत पांडे़, अंकुश त्यागी, प्रवीण कुमार व अभिजीत गौतम को साढ़े तीन लाख रुपये के पैकेज पर चयनित किया गया। दीप्ति भल्ला ने सभी चयनित छात्रों को साथ ही साथ नियुक्ति पत्र भी दे दिया। इस मौके पर निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, टीएन टंडन व राजेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment