मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने व्यक्तिगत राजनीतिक रंजिश की वजह से बिहार में विकास का गला घोंट दिया.पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुझसे परेशानी थी तो वो मुझे बुरा भला कह लेते लेकिन उन्होंने तो जंगलराज के प्रतीक माने जानेवाले लालू यादव से ही हाथ मिला लिया.
चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि मुझसे नफरत थी तो कमरे में आकर चांटा मार लेते लेकिन बिहार का गला क्यों घोटा?मोदी ने नीतीश के बिजली के वादे पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जनता की पीठ पर छूरा घोपा हैं.मोदी के पीएम बनने पर नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ तोड़ लिया था.
मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने निजी रंजिश की वजह से बिहार में विकास का गला धोंट दिया. पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया .पीएम मोदी के हमलों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने मुद्दों पर बात नहीं की. नीतीश ने ने आगे कहा कि पीएम ने मुजफ्फरपुर की रैली में बिजली पर खूब भाषण दिया लेकिन लोगों का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.
नीतीश के मुताबिक, बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम पहले से ही चल रहा है. आज बिहार में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 203 यूनिट है. उन्होनें मोदी के हमलों का जवाब देते हुए कहा, अगर पीएम ने बिजली पर ही इतना बड़ा भाषण दिया है तो इस बार का चुनाव इसी पर हो जाए.
नीतीश ने जोर देते हुए कहा कि बिहार में लोग जानते हैं कि बिजली की हालत सुधरी है. उन्होनें कहा कि हमनें केंद्र से पैसों की मांग की है.
0 comments:
Post a Comment