इंदौर। यहां से 550 किमी दूर जयपुर में जब सिंह परिवार बेटे तारा की शादी की खुशियों में मशगूल था तो अचानक इंदौर से एक फोन पहुंचा। एएसपी क्राइम ब्रांच बोल रहा हूं-गहने संभालों...बहू भागने वाली है। सुनकर लोधी परिवार के होश पाख्ता हो गए। पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब बदहवास तारा अकेला घर पहुंचा तो सारा माजरा आंखों के सामने घूम गया।
यह है असली शादी रचाकर जेवरात उड़ाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह की करतूत। जिसका सरगना गैंग सहित रविवार को इंदौर में पकड़ा गया। उसने जयपुर, राजगढ़, उज्जैन, बड़वाह सहित कई शहरों में इसी तरह ठगी कर 8 परिवारों को धोखा देने की वारदात कबूली है।
शादी कर जेवरात उड़ाने वाले गिरोह के सदस्यों से थाने में पूछताछ चल रही थी। एएसपी(क्राइम) विनय प्रकाश पॉल के मुताबिक पुलिस ने शातिर ठग प्रशांत श्रीवास्तव,पत्नी सिमरन,दोस्त अजय पटेल,पत्नी अर्चना,जितेंद्र भूटानी व हुकम को गिरफ्तार किया है। आरोपी मैरिज ब्यूरो की आड़ में ठगी करता है।
पत्नी दुल्हन,पति भाई और आंटी बनती थी मां
पुलिस के मुताबिक प्रशांत ने फर्जी मैरिज ब्यूरो खोल लिया था और विज्ञापन दिया था। उसके जरिए तारा ने शादी के लिए संपर्क किया। प्रशांत ने गिरोह के सदस्य अजय की पत्नी अर्चना को बतौर लड़की उम्मीदवार बता मिलवा दिया। पति अजय अर्चना का भाई बन गया। प्रशांत की पत्नी सिमरन उर्फ माया अर्चना की बहन बन गई और एक महिला ने मां का किरदार निभाया।
इसके पहले गिरोह ने पॉश कॉलोनी में मकान लिया। और संपन्न दिखने के लिए घर में किराए का सोफा, पलंग, टीवी आदि सब रख लिया। अर्चना और उसके परिवार से मिकर तारासिंह मुतमईन हो गए और 9 जुलाई को दोनों की जयपुर में ही विधिवत शादी हो गई।
दो दिन बाद ही बाजार से गहनों समेत गायब हो गई दुल्हन
गिरोह की योजना था कि शादी के एक-दो दिन बाद रस्म निभाने के नाम पर नकली भाई बना पति अजय अर्चना को गहने समेत फरार हो जाएगा। मगर इसी बीच शुक्रवार को पुलिस ने प्रशांत को किसी ओर मामले में पकड़ा तो नया ही किस्सा खुल गया। एएसपी विनयप्रकाश पॉल को प्रशांत के मोबाइल से अर्चना और सिमरन के नंबर मिले।
इसकी छानबीन के बाद पता चला कि प्रशांत का गिरोह जयपुर में किसी सिंह परिवार को ठगने की तैयारी में है। उन्होंने तत्काल फोन पर सिंह परिवार को आगाह किया उनकी बहू गहने लेकर भागने वाली है। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। दो दिन बाद ही बेटे के साथ बाजार घूमने निकली बहू अर्चना बाजार से ही गहने समेत (जो शादी के बाद भारी गहने पहन रखे थे) गायब हो गई। इधर, पुलिस ने प्रशांत कि निशानदेही पर अजय, अर्चना, सिमरन के साथ दुकानदार जितेंद्र व ड्रायवर हुकूम को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमिका ने दिया सुराग
दरअसल 6 जुलाई को खंडवा निवासी एक महिला चार साल के बच्चे सहित गायब हो गई थी। भाई की गुहार पर क्राइम ब्रांच सक्रीय हुई। इस बीच भाई को आरोपी प्रशांत की प्रेमिका अनुसईया ने फोन कर बताया कि उसकी बहन प्रशांत से मिलने आई है। इस सूचना पर ही प्रशांत पर शक गहरा गया।
0 comments:
Post a Comment