शाहिद कपूर-मीरा राजपूत के रिसेप्शन में सलमान खान को न बुलाने के बावजूद उनको महसूस किया गया। जानिए कैसे।जानकारी के मुताबिक शाहिद कपूर ने अपने रिसेप्शन में सलमान खान को नहीं बुलाया था।जब कि खबर आई थी शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के सलमान पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं।पर शाहिद ने उन्हें बुलाना उचित नहीं समझा। लेकिन शाहिद के रिसेप्शन में सलमान को महसूस किया गया।वो तब, जब सलमान के खास एक हीरो ने शाहिद के रिसेप्शन में सलमान का खास डांस.... हुड़-हुड़ दबंग-दबंग करने लगा।ये कोई और नहीं सलमान खान के करीबी अर्जुन कपूर थे।वो शाहिद के रिसेप्शन में न केवल पहुंचे वहां रंग भी जमाया, गिटार भी बजाई और दबंग डांस भी किया।
Monday, 13 July 2015
Home »
Latest news
» शाहिद ने नहीं बुलाया, पर रिसेप्शन में दिखा सलमान का एक 'आदमी'
0 comments:
Post a Comment