Monday, 13 July 2015

क्या करण जौहर ने लीक किया है आलिया का यह निजी वीडियो

आलिया भट्ट को रातो-रात स्टार बनाने का पूरा श्रेय फिल्ममेकर करण जौहर को जाता है। करण जौहर के कारण ही आलिया आज बॉलीवुड का जाना माना फ्रेश चेहरा बन गई हैं। 

आलिया के अलावा वरुण धवन और सिद्वार्थ मल्होत्रा भी करण जौहर की खोज माने जाते हैं। 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में इन तीनों नवोदित कलाकारों को ब्रेक दिया था। 
फिल्म हिट साबित हुई और यह तीनों चेहरे चल निकले। इस फिल्म के बाद आलिया ने खुद को साबित करते हुए एक के बाद एक हिट फिल्में दीं और उनके हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट भी हैं। 

लेकिन अब स्टूडेंट ईयर के तीन साल बीत जाने के बाद आलिया का एक निजी वीडियो लीक कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो करण जौहर ने लीक किया है। आप भी जाने क्या है इस वीडियो में?आलिया भट्ट का यह वीडियो तब का है जब वह 17 साल की थीं। इस वीडियो में आलिया काफी चबी दिख रही हैं। वीडियो एक ऑडीशन के दौरान का है। जिसमें आलिया नाच रही हैं और कुछ डायलॉग बोल रही हैं। 
लोगों का कहना है कि यह ऑडीशन स्टूडेंट ऑफ ईयर के दौरान करण जौहर ने लिया था। माना यह भी जा रहा है वीडियो भी करण ने ही लीक किया है। 

मामला कुछ भी हो लेकिन फिलहाल वीडियो वायरल हो गया है और इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रहा है। हालांकि इस बारे में करण और आलिया ने अभी कुछ भी नहीं कहा है।

0 comments:

Post a Comment