रमजान का महीना बहुत ही खास माना जाता है। इस पाक महीने में रोजे रखने वाले लोग बुरी आदतों से दूर रहते हैं। किसी के भी लिए पहला रोजा रखना काफी खास माना जाता है। उसके लिए ये एक यादगार मौका माना जाता है।
न्यूज वेबसाइट न्यूज ट्रैक के मुताबिक सलमान खान के पहला रोजे का किस्सा काफी हटकर है। सलमान खान का पहला रोजा उनके लिए काफी यादगार रहा और साथ ही उनको डराने वाला भी।
सलमान के अनुसार, 'मेरे पहले रोजे का किस्सा बहुत रोमांचक है। उस समय मैं सिंधिया स्कूल ग्वालियर में था। इसी दौरान मैने अपना पहला रोजा रखा, लेकिन दिन में स्विमिंग पूल में नहाते समय मेरे मुंह में पानी गया जिससे मैं एकदम परेशान हो गया। मैं खुद को बेहद डरा हुआ महसूस रह रहा था'सलमान बताते हैं कि 'मुंह में पानी जाने पर मुझे लगा कि कहीं मेरा रोजा टूट तो नहीं जाएगा। मेरे मन में तो ये ख्याल भी आया कि मुंह में उंगली करके उल्टी ही कर लूं जब शाम को इफ्तार हुआ तो मैंने थोड़ी रहत महसूस की।'
सलमान बचपन में अपने रोजे रखने पर बताते हैं कि कई बार सहरी के वक्त उठने में उन्हे बड़ा आलस आता था ऐसे में वो कंबल के अंदर ही सेहरी कर लेते थे। सलमान कहते हैं कि बिस्तर पर ही सहरी करके वो वहीं वापस लेट जाते थे।
सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
न्यूज वेबसाइट न्यूज ट्रैक के मुताबिक सलमान खान के पहला रोजे का किस्सा काफी हटकर है। सलमान खान का पहला रोजा उनके लिए काफी यादगार रहा और साथ ही उनको डराने वाला भी।
सलमान के अनुसार, 'मेरे पहले रोजे का किस्सा बहुत रोमांचक है। उस समय मैं सिंधिया स्कूल ग्वालियर में था। इसी दौरान मैने अपना पहला रोजा रखा, लेकिन दिन में स्विमिंग पूल में नहाते समय मेरे मुंह में पानी गया जिससे मैं एकदम परेशान हो गया। मैं खुद को बेहद डरा हुआ महसूस रह रहा था'सलमान बताते हैं कि 'मुंह में पानी जाने पर मुझे लगा कि कहीं मेरा रोजा टूट तो नहीं जाएगा। मेरे मन में तो ये ख्याल भी आया कि मुंह में उंगली करके उल्टी ही कर लूं जब शाम को इफ्तार हुआ तो मैंने थोड़ी रहत महसूस की।'
सलमान बचपन में अपने रोजे रखने पर बताते हैं कि कई बार सहरी के वक्त उठने में उन्हे बड़ा आलस आता था ऐसे में वो कंबल के अंदर ही सेहरी कर लेते थे। सलमान कहते हैं कि बिस्तर पर ही सहरी करके वो वहीं वापस लेट जाते थे।
सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
0 comments:
Post a Comment