अहमदाबाद (13 जुलाई)शहर के चर्चित BMW हिट एंड रन केस में आरोपी विस्मय शाह को पांच साल की सजा सुनाई गई है। साल 2013 में हुए हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामले में 2 लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले बीते गुरुवार को अदालत ने इस मामले में आरोपी, पीड़ित पक्षों व अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सितम्बर तक मुकदमा पूरा करने को कहा था। मामले के अनुसार 24 फरवरी 2013 को शाह ने शहर के वस्त्रापुर स्थित लाड सोसाइटी के नजदीक अपनी बेकाबू कार से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी थी।
इस घटना में दो युवकों-शिवम दवे व राहुल पटेल-की मौत हो गई थी। घटना के बाद शाह घटनास्थल से फरार हो गया था लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया था।
0 comments:
Post a Comment