नई दिल्ली (13 जुलाई) : दिल्ली पुलिस की एक महिला एएसआई पर जालसाज़ी का गंभीर आरोप लगा है। कविता नाम की इस एएसआई के खिलाफ़ खुद एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) ने मामला दर्ज़ कराया है। आरोप है कि इस महिला एएसआई ने डाबड़ी थाने में तैनाती के दौरान कुछ मामले (एफआईआर) रद्द कराने के लिए एसीपी के नकली साइन कर निचली अदालत में अर्जी दाखिल कराईं।
फिलहाल ये महिला एएसआई दिल्ली के बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन पर तैनात है।
मामले का खुलासा होने पर बीते शनिवार को आईपीसी की धारा 417,466,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर नई दिल्ली जिले को रिपोर्ट भेजी है, जहां पर महिला एएस़आइ तैनात है। पुलिस का कहना है कि नकली साइन किए कागजात के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment