Thursday, 25 June 2015

बॉबी जिंदल भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में

अमेरिकी राज्य लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। भारतीय मूल के अमेरिकी जिंदल ने न्यू आरलिएंस में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने के लिए मैदान में उतरने का एलान किया।

रिपब्लिकन बॉबी जिंदल ने कहा, "मैं वॉशिंगटन में मुख्यालय से आज्ञा लिए बगैर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। "पहली बार किसी भारतीय मूल के अमेरिकी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चुनाव मैदान में औपचारिक तौर पर गंभीरता से लड़ने की घोषणा की है।

अगले साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अब तक रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 13 प्रत्याशी मैदान में आ चुके हैं। अमेरिका में दो मुख्य पार्टियों डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी पाने की प्रक्रिया ख़ासी लंबी और जटिल है।डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, तो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के भाई जेब बुश समेत कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। जिंदल का कहना है कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो वह स्वास्थ्य, रक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों पर नीतियों में बदलाव लाएंगे।

लेकिन बॉबी जिंदल के लिए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव तो दूर ख़ुद रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुना जाना भी बहुत ही मुश्किल लग रहा है। एक ताजा सर्वेक्षण में बॉबी जिंदल को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सिर्फ एक प्रतिशत रिपब्लिकन पार्टी के वोटरों का समर्थन मिला।

उधर लुसियाना के गवर्नर की हैसियत से भी उनका समर्थन घट रहा है। बॉबी जिंदल ने दो बार अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा का चुनाव भी जीता। बॉबी जिंदल वर्ष 2008 में लुसियाना राज्य के गवर्नर चुने गए थे और 2010 में एक जनमत संग्रह मे जिंदल अमेरिकी के गवर्नरों में से सबसे लोकप्रिय गवर्नर भी चुने गए थे।

0 comments:

Post a Comment